पंजाब पुलिस रूल्ज के पैटर्न के अनुसार ही वर्दी पहनेंगे मुलाजिम
punjabkesari.in Thursday, May 04, 2017 - 10:26 AM (IST)

लुधियाना(ऋषि): डी.सी.पी. ध्रुमन निंबले ने सभी पुलिस मुलाजिमों को पंजाब पुलिस रूल्ज के पैटर्न के अनुसार वर्दी पहनकर ड्यूटी करने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ-साथ आज लगभग 100 मुलाजिमों को दफ्तर में बुलाकर वर्दी का पैटर्न चैक किया गया। उन्होंने बताया कि अगर कोई मुलाजिम पैटर्न के अनुसार वर्दी पहनकर नहीं आएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टेलरों के साथ की बैठक
डी.सी.पी. की तरफ से दंडी स्वामी और समराला चौक स्थित सभी टेलरों को अपने पास बुलाकर बैठक की और पैटर्न के अनुसार वर्दी सिलने को कहा गया। वहीं उन्होंने आने वाले प्रत्येक मुलाजिम का आई कार्ड चैक करने के साथ-साथ रिकार्ड अपने पास मैनटेन रखने की बात कही ताकि कोई पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग न कर सके।