Punjab : महानगर में लगेगा Powercut, जानें कौन से इलाके रहेंगे प्रभावित
punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 11:17 PM (IST)
जालंधर (पुनीत): विभिन्न फीडरों की रिपेयर के चलते 10 अगस्त को बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस क्रम में 132 के.वी. चिल्ड्रन पार्क सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. लाजपत नगर फीडर की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बंद रखी जाएगी, जिससे मिशन चौक, पुलिस लाइन, जिमखाना कल्ब, लाजपत नगर व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
इसी तरह से 11 के.वी. चीमा, बी.एम.एस.एल. फीडर की सप्लाई सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी जिससे रंजीत एंकलेव, दशमेश एवेन्यू, कलगीधर एवेन्यू, बी.एम.एस.एल नगर, पी.पी.आर. मॉल, न्यू राजा गार्डन, फ्रैंड्स एवेन्यू, रमणीक नगर, चीमा नगर व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।