पंजाब पावरकॉम ने बड़े स्तर पर शुरू की कार्रवाई, इन कनेक्शन वालों की आई शामत

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 04:17 PM (IST)

पंजाब डेस्क: नयांगांव में पावरकॉम की दो टीमों ने अवैध बिजली कनेक्शनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीमों के साथ मुल्लांपुर ग्रिड के जे.ई. संदीप, अन्य बिजली विभाग के कर्मचारी और पुलिस कर्मचारी भी मौजूद थे। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा 12 चालान काटे गए।

अवैध बिजली कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई के तहत पावरकॉम विभाग द्वारा लगातार जांच की जा रही है और छापेमारी की जा रही है। कुछ मामलों में कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। पावरकॉम अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई बिजली चोरी रोकने और सभी उपभोक्ताओं को वैध कनेक्शन मुहैया कराने के उद्देश्य से की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News