पंजाब में बनेगा एक और नया जिला? सोशल मीडिया पर छिड़ गई नई चर्चा
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 12:31 PM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब में प्रशासनिक ढांचे में बड़े बदलाव की तैयारी की खबरें सामने आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार रूपनगर (रोपड़) ज़िले को दो हिस्सों में बांटने की योजना पर काम कर रही है।
बताया जा रहा है कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर सरकार श्री आनंदपुर साहिब को नया ज़िला घोषित कर सकती है। यदि यह निर्णय लागू होता है, तो श्री आनंदपुर साहिब पंजाब का 24वां ज़िला बन जाएगा। सरकार द्वारा संबंधित विभागों को उन क्षेत्रों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं जिन्हें नए ज़िले में शामिल किया जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर यह भी चर्चा चल रही है कि श्री आनंदपुर साहिब ज़िले के गठन के बाद कौन से दो विधानसभा क्षेत्र इसमें जोड़े जाएं।
कांग्रेस नेता का विरोध सामने आया
जहां ज़िला बनाने की तैयारी पर काम किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता बरिंदर सिंह ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते लिखाः-

