Punjab : खाने को लेकर सैट्रल जेल में भिड़े कैदी, हवालाती को किया लहुलुहान, मची भगदड़
punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 04:43 PM (IST)
लुधियाना (स्याल) : ताजपुर रोड सैट्रल जेल की बैंरक में खाने को लेकर कैदियों के दो पक्षों में तकरार हो जाने के चलते दूसरे पक्ष के हवालाती के सिर पर बर्तन मारकर लहूलहान कर दिया, जिसके बाद घायल को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
जानकारी के अनुसार जेल की एन.बी बैंरक में देर रात्रि खाने को लेकर बंदियों के दो ग्रुपों में बहसबाजी शुरू हो गई, जिसके चलते एक हवालाती गुरप्रीत सिंह के सिर पर बर्तन लगने से लहूलहान कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसको तुरंत जेल अस्पताल जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसकी हालत को देखते हुए सिविल अस्पताल रैफर कर दिया। वहां घायल हवालाती के सिर पर टांके लगाने के बाद वापस सैट्रल जेल भेज दिया गया है। मामला पुलिस को भेज दिया गया है। जेल प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। अधिकारियों ने जेल नियमों का उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई करते हुए झगड़ा करने वाले आरोपियों पर जेल मैनुअल के अनुसार कार्रवाई भी कर दी है।