लुधियाना में Axis Bank की ATM मशीन उखाड़कर ले गए चोर, CCTV में कैद हुई घटना
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 11:33 AM (IST)
लुधियाना (अनिल): थाना जोधेवाल के अधीन आते कैलाश नगर रोड पर बीती रात एक्सिस बैंक की एटीएम मशीन को चोरी करने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि रात करीब 2 बजे के बाद कैलाश नगर रोड पर एक्सिस बैंक की एटीएम मशीन को चोरों द्वारा उखाड़ कर चोरी कर लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा एटीएम मशीन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चेक की जा रही है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

