विवादों में फंसी पंजाबी फिल्म "Nikka Zaildar 4", जानें क्यों हो रहा जबरदस्त विरोध
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 07:14 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाबी सिनेमा जगत की बहुचर्चित फिल्म “निक्का जैलदार 4” विवादों के घेरे में आ गई है। फिल्म में दिखाए गए कुछ सीन को लेकर दर्शकों और सिख संगठनों ने आपत्ति जताई है। खासकर अभिनेत्री सोनम बाजवा के किरदार को लेकर भारी विरोध सामने आया है। जानकारी के अनुसार, फिल्म के सीन सामने आने के बाद कई धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने विरोध जताया है। विवाद की असली वजह यह है कि फिल्म में पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा को शराब और सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। विरोधियों का कहना है कि यह सीन सीधे-सीधे सिख धर्म की मर्यादा और पंजाबी सभ्याचार के खिलाफ हैं।
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जताते हुए लिखा है कि “सिख समाज की लड़की को शराब और सिगरेट पीते हुए दिखाना न केवल धर्म की मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि पंजाब की संस्कृति को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश भी है।” धार्मिक संगठनों का कहना है कि फिल्मों को समाज का आईना माना जाता है और इस तरह के दृश्य युवाओं पर गलत असर डाल सकते हैं।
विवाद बढ़ने के बाद अब फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की चिंता बढ़ गई है। फिल्म की टीम ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक प्रोड्यूसर-डायरेक्टर इस बात को लेकर बेहद परेशान हैं कि उनकी फिल्म विरोध की आग में घिर चुकी है। बता दें कि इससे पहले की फिल्म “निक्का जैलदार” सीरीज़ पहले से ही पंजाबी दर्शकों में लोकप्रिय रही है। ऐसे में चौथे भाग को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह था। लेकिन रिलीज़ से पहले इस तरह का विवाद खड़ा हो जाना फिल्म की टीम और कलाकारों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। खासकर सोनम बाजवा, जिनकी फैन फॉलोइंग पंजाब ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है, अब धार्मिक संगठनों के निशाने पर आ गई हैं।