पंजाब में बारिश का Alert, बढ़ेंगी ठंड, यहां जानें मौसम का हाल...

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 09:59 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया है। दरअसल, 24 घंटों में औसत अधिक से अधिक तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज कई स्थानों पर घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिस कारण विजिबिलिटी प्रभावित हो रही है।   

पंजाब में ठंड को लेकर Latest Update, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी - latest  regarding cold in punjab meteorological department issued warning-mobile

वहीं लोगों ने सुबह-शाम सर्दी के कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। दिन के समय धूप निकल रही है पर बादलों व स्मॉग के चलते हल्की धुंध जैसा अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 12 नवंबर के बाद हल्की बूंदाबांदी हो सकती है जिससे ठंड बढ़ेगी। 

पंजाब में इस दिन से बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग का बड़ा Update - punjab latest  weather-mobile

उधर,  राज्य के अन्य जिलों की AQI की बात करें तो जालंधर का AOI 207, अमृतसर का 202, लुधियाना 202, बठिंडा का 175 और पटियाला का 199 दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों की मांने तो AQI 50 से नीचे होना चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News