Rain Alert: पंजाब में आज झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल...
punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 09:02 AM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विज्ञान विभाग द्वारा पंजाब में भारी बारिश संबंधी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया गया है, जिसके चलते सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि राजधानी दिल्ली, यू.पी. सहित कई राज्यों में बारिश कहर बरपा रही है और जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है।
विभाग अनुसार बारिश के साथ-साथ तूफान, बिजली चमकने व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है, जिसमें पंजाब के जिला पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला व एस.ए.एस. के जिले शामिल है। पंजाब में प्री-मानसून पहले ही दस्तक दे चुका है और कई जिलों में 40 MM तक बारिश देखने को मिल चुकी है।
इसी क्रम में रविवार तड़कसार पंजाब के कई जिलों में बारिश हुई। इसी के चलते मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग द्वारा 1 व 2 जुलाई को भारी बारिश बताई गई है। वहीं 3-4 जुलाई को यैलो अलर्ट में मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है।