Rain Alert: पंजाब के इन जिलों में सुबह 10 बजे तक बारिश का Alert, जानें मौसम का पूरा हाल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 09:33 AM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब में बारिश को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने 14 डिलो में येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार सुबह 10 बजे तक जिला मानसा, बठिंडा, फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब और तरनतारन में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगे। वहीं पठानकोट में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी बारिश की संभावना है।
विभाग का कहना है कि गुरदासपुर, अमृतसर तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, बठिंडा, पटियाला, मानसा और मोहाली में बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट है। बता दें कि पंजाब में जहां भीषण गर्मी का दौर जारी है, वहीं राज्य के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है और अगले 1-2 दिनों तक भारी बारिश जारी रह सकती है।
सोमवार को भी दोआबा के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है। यहां बता दें कि पंजाब में मानसून के बावजूद बारिश की कमी के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। जिन किसानों ने वहां धान की खेती की है, उन्हें भी भूमिगत जल और नहर के पानी पर निर्भर रहना पड़ रहा है।