Punjab : फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 03:44 PM (IST)

फरीदकोट (राजन): फरीदकोट पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई की धमकी देकर फिरौती मांगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रज्ञा जैन ने पत्रकारों से साझा की। उन्होंने दावा किया कि जिला पुलिस ने महज तीन घंटे के भीतर इस गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। इस मौके पर मनविंदर सिंह एसपी, अमरिंदर सिंह इंस्पेक्टर सीआईए स्टाफ फरीदकोट, गुरलाल सिंह सीआईए प्रमुख जैतो भी मौजूद थे।
एस.एस.पी. ने बताया कि यहां के आदर्श नगर निवासी नंद किशोर ने बताया कि उनके बेटे ललित सिंगला को करीब एक महीने से अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फिरौती के लिए कॉल आ रहे हैं, जिसे उन्होंने पहले फर्जी समझा, लेकिन 16 मई की रात को उन्हें फिर से 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग वाली कॉल आई और कॉल करने वाले ने फिरौती न देने पर परिवार के सदस्यों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। एस.एस.पी. ने बताया कि इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पहले तकनीकी जांच की और इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई और आरोपी केशव पुत्र करम चंद व संदीप कुमार निवासी जैतो और तीसरे नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डॉ. जैन ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उन्होंने बठिंडा में एक युवक से मोबाइल फोन छीना था और बाद में इसका इस्तेमाल फिरौती मांगने के लिए करने लगे। उन्होंने बताया कि आरोपी रेहड़ी लगाने का काम करते हैं और वे दुकानों के बाहर लगे फ्लेक्स बोर्ड से मोबाइल नंबर लेकर फिरौती मांगने के लिए फोन करने लगते थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here