पंजाब में 2 बजे तक Red Alert! लुधियाना, मोहाली, पटियाला सहित इन शहरों के लोग जरा ध्यान दें...
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 12:47 PM (IST)

पंजाब डेस्कः सावन के पहले सोमवार राज्य में बारिश का सिलसिला जारी हो गया है। सुबह से हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने राज्य में रैड अलर्ट जारी किया है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 2 बजे तक बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसमें लुधियाना, मोहाली, पटियाला, बरनाला, संगरूर, एस.ए.एस. नगर, फतेहगढ़ साहिब, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, मोगा, फरीदकोट, फिरोजपुर के कुछ हिस्सों में दोपहर 2 बजे तक 30-40 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
उधर, राजस्थान में 14 और 15 जुलाई को बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि 17 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।