Punjab Result: राणा गुरजीत को छोड़ बाकी सारे बाप-बेटे हारे
punjabkesari.in Thursday, Mar 10, 2022 - 06:05 PM (IST)
लुधियाना(हितेश): पंजाब में काफी नेताओं के रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे थे जिससे जुड़ा रोचक पहलू यह है कि एक साथ कई बाप - बेटे मैदान में थे जिनमें से राणा गुरजीत सिंह को छोड़कर बाकी सारे बाप - बेटे हार गए हैं । इनमें राणा गुरजीत कपूरथला से कांग्रेस की टिकट और सुल्तानपुर लोधी से उनका बेटा इंद्र प्रताप आजाद जीते हैं जबकि अकाली दल की तरफ से चुनाव लड़ रहे बाप - बेटे प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल, तोता सिंह, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, हरिइंद्र पाल सिंह चंदूमाजरा, तोता सिंह, मक्खन बराड़ चुनाव हार गए हैं।
नहीं बन पाया पति पत्नी, भाइयों के एक साथ विधानसभा पहुंचने का रिकॉर्ड
विधानसभा चुनाव के पति पत्नी, दो जगह भाई चुनाव लड़ रहे थे लेकिन उनमें से एक साथ विधानसभा पहुंचने का रिकॉर्ड नहीं बन पाया जिनमें से विक्रम मजीठिया चुनाव हार गए हैं तो उनकी पत्नी जीती है। जहां तक भाइयों का सवाल है उनमें लगातार दो बार जीतने वाले बैंस ब्रदर्स हार गए हैं जबकि प्रताप बाजवा जीते हैं और उनके भाई फतेह जंग बाजवा हार गए हैं।