धुंध बनी कहर, पंजाब रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतरी, 6 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2024 - 06:12 PM (IST)

जलालाबाद  : आज सुबह संघनी धुंध कहर बन कर आई। इसी घनी धुंध के कारण गांव चक्क सैदोके के पास जलालाबाद -श्री मुक्तसर साहिब नैशनल हाईवे मार्ग पर सुबह 4.40 बजे पंजाब रोडवेज श्री मुक्तसर साहिब डिपो की बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतरकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे और सफेदे के पेड़ से टकरा गई। हादसे में यात्री बाल-बाल बच गए, जबकि बस ड्राइवर सहित 6 यात्रियों को चोटें लगने के कारण इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

इस बारे में जानकारी देते हुए कंडक्टर गुरजंट सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह करीब 4.40 बजे श्री मुक्तसर साहिब रोड पर जलालाबाद से दिल्ली के लिए चले थे। बस को गुरजंट सिंह चला रहा था, यह दुर्घटना आज सुबह घनी धुंध होने के कारण घटी है, क्योंकि धुंध के कारण बस नियंत्रण से बाहर हो गई और अचानक सड़क के किनारे नीचे उतर गई और एक पेड़ और एक खंभे के साथ टकरा गई। हादसाग्रस्त बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जिनमें से लगभग 5 यात्रियों और ड्राइवर को चोटें आई हैं। घायलों को जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत खतरे से बाहर है और इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News