इस हद तक उतर आया ससुराल परिवार कि मजबूर होकर बहू ने दिखाया अपना रंग
punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 12:17 PM (IST)
लुधियाना (अनिल) : थाना जोधेवाल की पुलिस ने पीड़ित बहू की शिकायत पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दाज दहेज मांगने, पति द्वारा गैर कुदरत संभोग करने के लिए मजबूर करना और ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा जिस्मफरोशी का धंधा करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसका पति दीपक कुमार, सास दर्शना रानी, ससुर बलदेव राज वासी वसंत विहार द्वारा शादी के बाद उसे मानसिक तौर पर परेशान करके दाज -दहेज के लिए मजबूर करने लगे ।
महिला का आरोप है कि उसका पति उसे गैर कुदरत संभोग करने के लिए मजबूर करने लगा जबकि उसका ससुराल परिवार उसे जिस्मफरोशी का धंधा करने के लिए कहते थे। जब महिला इसका विरोध करती थी तो ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करके परेशान करते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here