रंगे हाथों पकड़ा गया पंजाब रोडवेज डिपो का अधीक्षक, Court ने सुनाया ये सख्त फैसला
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 05:01 PM (IST)

जालंधर (जतिंदर, भारद्वाज) : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब रोडवेज डिपो के एक अधीक्षक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गत दिन जालंधर स्थित पंजाब रोडवेज डिपो-1 में तैनात अधीक्षक बलवंत सिंह को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आज विजिलेंस ब्यूरो ने उसे माननीय ड्यूटी मजिस्ट्रेट शिवानी गर्ग की अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत (जेल) में भेजने का आदेश दिया। इस मामले में, विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि पंजाब रोडवेज के एक सेवानिवृत्त चालक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि अधीक्षक ने उनकी सेवानिवृत्ति से पहले लंबित ओवरटाइम बिलों को संसाधित करने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता के अनुरोध पर अधीक्षक ने काम के बदले 40 हजार रुपये लेने की हामी तो भर दी, लेकिन रिश्वत देने को तैयार नहीं हुआ। उसने आगे आरोप लगाया कि श्रम न्यायालय (लेबर कोर्ट) में उनके मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी ने उनसे किश्तों में 1,54,000 रुपये पहले ही वसूल लिए थे।
उन्होंने बताया कि शिकायत की जांच के बाद, जालंधर रेंज की विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में उक्त अधीक्षक को शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो ने जालंधर रेंज में उक्त अधीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here