नहीं छूट रहा Corruption से पीछा! AAP विधायक रमन अरोड़ा फिर से Court में पेश
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 08:12 PM (IST)

जालंधर (जतिंदर भारद्वाज): भ्रष्टाचार के मामलों में सुर्खियां बटोर रहे जालंधर से आप विधायक रमन अरोड़ा की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। एक के बाद एक अन्य किसी केस तहत उनकी गिरफ्तारी हो जा रही है और फिर से वही पुलिस, वही कोर्ट, वही जेल ऐसा कुछ उनकी जिंदगी से दूर जाने का नाम नहीं ले रहा।
अब बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार के मामले में नामजद रमन अरोड़ा, सुखदेव वशिष्ठ, हरप्रीत कौर (बिल्डिंग इंस्पेक्टर) और महेश मुखीजा आज अदालत में पेश हुए और मामले में कुछ मुद्दों पर बहस हुई। लेकिन इसके बाद माननीय एडिशनल सेशन जज जसविंदर सिंह की अदालत ने इस केस की अगली सुनवाई 4 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी है।