अमृतपाल के इस करीबी पर पुलिस का शिकंजा, लिया 2 दिन के रिमांड पर

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 08:48 PM (IST)

जालंधर (जतिंदर): सब-डिवीजनल जुडिशियल मजिस्ट्रेट माननीय सिमरनजीत कौर नकोदर की अदालत में सांसद अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी जल्लूपुर खेड़ा, जिला अमृतसर को भारी पुलिस बल के साथ पेश किया गया। यहाँ पुलिस ने 10 दिन का पुलिस रिमांड मांगा था, लेकिन बचाव पक्ष के वकील की बहस को मानते हुए अदालत ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश सुनाया।

गौरतलब है कि इस मामले में अमृतपाल सिंह पहले से ही असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। वहीं, उनके चाचा हरजीत सिंह, जो किसी अन्य मामले में बठिंडा जेल में बंद थे, को आज वकील की अर्जी पर बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर जालंधर जिले की नकोदर अदालत में पेश किया गया। इस मामले में तीसरा साथी हरप्रीत सिंह भी बठिंडा जेल में पहले से बंद है।

जानकारी के अनुसार, थाना महितपुर की पुलिस ने आरोप लगाया था कि 20 मार्च 2023 को हरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह और अमृतपाल सिंह के नाम का हवाला देकर कुछ लोग पिस्तौल की नोक पर किसी के घर में घुस गए और डराकर धमकाकर वहां रहने लगे। इस घटना के संबंध में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 449, 342, 506, 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News