फिर चर्चा में YouTuber और Influencer रोजर संधू, दशहरे के दिन करने लगा था बड़ा कांड
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 03:03 PM (IST)

जालंधर (सुनील): थाना मकसूदां के अधीन आते गांव रायपुर में वीरवार दोपहर हंगामा हो गया जब इनफ्लुएंसर रोजर संधू अपने समर्थकों के साथ औरंगजेब का पुतला फूंकने के लिए आया था। इसकी सूचना डी.एस.पी. करतारपुर कंवर विजयपाल को मिली तथा उन्होंने तुरंत एस.एच.ओ. मकसूदां बिक्रम सिंह को पुलिस पार्टी सहित मौके पर भेजा। पुलिस ने पुतला छीनकर क्षतिग्रस्त कर गांव के छप्पड़ में फैंक दिया और रोजर संधू तथा उसके समर्थकों को खदेड़ दिया।
जानकारी के अनुसार औरंगजेब का पुतला पिछले 3 दिन पहले से बन रहा था तथा औरंगजेब का पुतला जलाने से माहौल बिगड़ सकता था। इसी के चलते मौके पर पहुंची पुलिस से रोजर संधू व उसके साथियों की बहसबाजी हो गई, लेकिन अधिकारियों ने साफ कहा कि किसी को भी पंजाब का माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसके बाद पुलिस ने पुतले को हटवाकर ग्राउंड खाली करवा पुतले को जलाने से पहले ही नष्ट कर दिया। बाद में चर्चा बनी कि रोजर संधू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में जब थाना मकसूदां के एस.एच.ओ. बिक्रम सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने किसी को भी हिरासत में नहीं लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here