वाह रे निगम! बिल्डिंग सील करने की जल्दी में कर डाला यह कांड, हर तरफ बना चर्चा का विषय
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 10:27 AM (IST)

जालंधर (खुराना) : नगर निगम का बिल्डिंग विभाग अवैध निर्माणों पर समय रहते कार्रवाई करने में नाकाम रहता है, परंतु जब निर्माण पूरा हो जाता है, तब अक्सर सीलिंग की कार्रवाई की जाती है। कई बार ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां बिना जांच-पड़ताल के इमारतों को सील कर दिया जाता है, जबकि लोग अंदर मौजूद होते हैं। ऐसा ही एक मामला अब प्रेम नगर से सामने आया है।
जानकारी के अनुसार मान सिंह, जो अपने रिश्तेदार से मिलने आया था, एक घर में ठहरा हुआ था। बुधवार रात 11 बजे नगर निगम ने शिकायत के आधार पर उस मकान को सील कर दिया। इस मकान के निचले हिस्से में दुकानें हैं, जबकि ऊपरी हिस्से में कमरे बने हैं। मान सिंह ने अपने बेटे राकेश कुमार, जो हरदीप नगर में अलग रहता है, को फोन कर बताया कि उसे घर के अंदर ही बंद कर दिया गया है। उनके परिवार वाले उन्हें खाना पहुंचाते रहे। बताया जा रहा है कि मान सिंह के साथ उनका एक रिश्तेदार भी मकान में मौजूद रहा ।
परिवार वालों ने इस मामले की जानकारी मेयर वनीत धीर और निगम अधिकारियों को दी। मेयर ने मकान की सील खोलकर बंद व्यक्ति को बाहर निकालने का आश्वासन दिया है। यह सारा मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग को सील करने के बाद उक्त व्यक्ति अंदर गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here