Breaking : पंजाब में रोडवेज कर्मियों की हड़ताल को लेकर अहम खबर, लिया यह फैसला

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 09:37 PM (IST)

लुधियाना (मोहिनी) : पंजाब में होने जा रही पंजाब रोडवेज, पनबस व पी.आर.टी.सी. कर्मियों की हड़ताल स्थगित हो गई है। बताया जा रहा है कि अपनी लंबित मांगों को लेकर पंजाब रोडवेज/ पनबस, पीआरटीसी कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन द्वारा  14, 15  व 16  अगस्त को होने वाली हड़ताल को पोस्टपोन कर दिया गया है। बता दें कि कर्मचारियों ने बसों का चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी तथा इस दौरान उन्होंने रोष प्रदर्शन करना था, लेकिन अब खबर यह आ रही है कि फिलहाल इस हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। अब मुख्यमंत्री के साथ होने वाली मीटिंग में इस संबंधी फैसला होगा। 

गौरतलब है कि पंजाब रोडवेज, पनबस व पी.आर.टी.सी. कर्मियों ने अपनी मांगों के चलते पूरे राज्य में सरकारी बसों का चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी। जिसके चलते उन्होंने 14, 15 व 16 अगस्त को पूरे राज्य में बसों के पहिए जाम करने थे, लेकिन इसी बीच अबर खबर यह आ रही है कि फिलहाल रोडवेज कर्मियों ने इस हड़ताल को स्थगित कर दिया है तथा पंजाब सरकार के साथ होने वाली मीटिंग के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News