Punjab : गन प्वाइंट पर लूट, लुटेरों ने होटल पर बोला धावा, उड़ाई हजारों की नकदी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 05:14 PM (IST)

बठिंडा (विजय): बठिंडा में गन प्वाइँट पर लूट की वारदात होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि अज्ञात लुटेरों ने आदेश अस्पताल के नजदीक स्थित होटल ग्रीन में घुसकर बंदूक के बल पर करीब 8 हजार की नकदी व 4 मोबाइल फोन लूट लिए व फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों पर केस दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार लव गर्ग निवासी गोनियाना मंडी ने थाना कैंट पुलिस को बताया कि उसका होटल आदेश अस्पताल भुच्चो में स्थित है। गत रात्रि 3 अज्ञात लुटेरे उसके होटल में आ धमके व बंदूक के बल पर उससे करीब 8 हजार रुपये की नकदी व 4 मोबाइल फोन छीनकर ले गए। जाते वक्त आरोपी 3 मोबाइल फोन रास्ते में ही फैंक गए जो कुछ राहगीरों ने उठाकर उन्हें लौटाए। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों पर केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News