पंजाब की बसों में Pen-Pencil बेचने वाले 14 साल के लड़के का होश उड़ा देने वाला कांड
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 03:10 PM (IST)
लुधियाना (खुराना): जालंधर बाईपास चौक के पास होलसेल हार्डवेयर मार्केट में यू पी के कारोबारी द्वारा पार्क की गई इनोवा गाड़ी से करीब 14 वर्षीय नन्हे उस्ताद ने हाथ की सफाई दिखाते हुए कैश से भरा बैग उड़ा लिया है l
जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार दोपहर की है जो की मार्केट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा जो कि व्यापारी की इनोवा गाड़ी के आसपास लगातार घूम रहा था और मौका मिलते ही उसने गाड़ी में पड़ा लाखों रु. से भरा बैग उड़ा लिया।
बताया जा रहा है कि उक्त बच्चा शहर के प्रमुख लाल बत्ती चौराहा और बसों में पेन पेंसिल बेचने की आड़ में अपने शिकार को ढूंढने का काम करता है l