पंजाब की बसों में Pen-Pencil बेचने वाले 14 साल के लड़के का होश उड़ा देने वाला कांड

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 03:10 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): जालंधर बाईपास चौक के पास होलसेल हार्डवेयर मार्केट में यू पी के कारोबारी द्वारा पार्क की गई इनोवा गाड़ी से करीब 14 वर्षीय नन्हे उस्ताद ने हाथ की सफाई दिखाते हुए कैश से भरा बैग उड़ा लिया है l

PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार दोपहर की है जो की मार्केट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा जो कि व्यापारी की इनोवा गाड़ी के आसपास लगातार घूम रहा था और मौका मिलते ही उसने गाड़ी में पड़ा लाखों रु. से भरा बैग उड़ा लिया।
PunjabKesari
  बताया जा रहा है कि उक्त बच्चा शहर के प्रमुख लाल बत्ती चौराहा और बसों में पेन पेंसिल  बेचने की आड़ में अपने शिकार को ढूंढने का काम करता है l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News