अग्निवीर योजना : राहुल के आरोपों के बीच 1 करोड़ को लेकर पंजाब के अग्निवीर परिवार का बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 09:05 PM (IST)

पंजाब डैस्क : केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अग्निवीर योजना को लेकर माहौल गरमा गया है तथा अग्निवीर योजना को लेकर संसद में केंद्र व विपक्ष आमने-सामने हो गए हैं। राहुल गांधी ने केंद्र की अग्निवीर योजना पर कई तरह के सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने संसद में अग्निवीर योजना का मुद्दा जमकर उठाया और इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित कई शहीद नौजवानों के परिवारों का जिक्र भी किया। उन्होंने दावा किया कि अग्निवीरों के शहीद होने पर उनके परिवारों को कुछ नहीं मिल मिलता। राहुल गांधी ने पंजाब के खन्ना से शहीद अग्निवीर अजय का भी जिक्र किया, जो 23 जनवरी 2024 को जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया था, को भी केंद्र द्वारा 1 करोड़ रुपए की राशि नहीं दी गई। इसी तरह पंजाब के बरनाला से शहीद अग्निवीर सुखविंद्र के परिवार ने भी केंद्र से किसी तरह की कोई मदद मिलने से इन्कार किया। अग्निवीर परिवार का कहना है कि केंद्र सरकार जो 1 करोड़ दिए जाने के दावे कर रही हैं, वे बिल्कुल झूठ हैं, उन्हें ऐसी कोई राशि नहीं मिली। वहीं शहीद अजय के परिवार वालों का कहना है कि पंजाब सरकार की तरफ से उन्हें 1 करोड़ रुपए की एक्सग्रेशिया ग्रांट जरूर दी गई, लेकिन केंद्र सरकार जिस 1 करोड़ रुपए देने का दावा कर रहा है, वह उन्हें आज तक नहीं मिला। 

बता दें कि संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दावा कर रहे हैं कि अग्निवीर योजना के तहत शहीद होने वाले सैनिकों को 1 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं, लेकिन राजनाथ सिंह के इस बयान के बाद पंजाब के अग्निवीर परिवार सामने आ गए हैं तथा उन्होंने केंद्र सरकार के इन दावों की पोल खोल कर रख दी है तथा कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा उन्हें किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली। संसद में राहुल गांधी ने भी कहा कि रक्षा मंत्री झूठ बोल रहे हैं, वास्तव में सच्चाई क्या है, यह अग्निवीर जानता है। देश के कई ऐसे अग्निवीर सैनिक हैं, जिनके शहीद होने उनके परिवार को कोई 1 करोड़ रुपया नहीं मिल रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News