पंजाब का बचपन भी अब नशे की चपेट में, चिंताजनक बनी समस्या

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 05:37 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत सिंह) : यह बहुत दुखद है कि हमारे 10-12 साल के छोटे बच्चे भी अब नशे की चपेट में आ गए हैं।  डॉ. राज कुमार डिप्टी सी.एल.पी. लीडर विधानसभा सत्र के बाद मीडिया के सामने कहा कि पिछले 6 महीनों के दौरान नशा करने वालों की संख्या में 10 गुना वृद्धि हुई है और यह 'आप' सरकार के लिए भी शर्म की बात है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब के गांवों और कस्बों में नशे की समस्या चिंताजनक है। पिछले 6 महीने में पंजाब के ओट क्लीनिक में मरीजों की संख्या 4 लाख से बढ़कर 8 लाख हो गई है। डॉ. राज ने सरकार को प्रताड़ित करते हुए कहा कि पंजाब में फर्जी ऑपरेशन लोटस की जगह सरकार को ऑपरेशन चित्त पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने पुरजोर अपील की है कि 'आप' सरकार को सभी दलों की संयुक्त बैठक बुलानी चाहिए और नशे की इस नदी को रोकने के लिए रणनीति तैयार करनी चाहिए क्योंकि हमारे बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है।

PunjabKesari

डॉ. राज ने कहा कि यह एक दूसरे पर आरोप लगाने की बात नहीं है, बल्कि पंजाब को इस दलदल से बाहर निकालने के लिए एकजुट प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम सभी नेता, सभी गैर सरकारी संगठन, सभी शिक्षक और अभिभावक इस मुद्दे पर अपना योगदान तुरंत दें और अपने पंजाब और अपने बच्चों के भविष्य को इस दलदल में फंसने से बचाने के लिए हर संभव कदम उठाएं और सरकार को भी ऐसा करना चाहिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सख्त कदम उठाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News