पंजाब के विशेष मुख्य सचिव ने खाद्य मंत्री जे.पी. नड्डा से की मुलाकात, रखी ये मांग

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 05:43 PM (IST)

जालंधर : मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर पंजाब के विशेष मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने खाद्य मंत्री जे.पी. नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान डी.ए.पी. खाद को लेकर पंजाब में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। गर्मी के मौसम में 35 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बुआई के लिए 5.5 लाख मीट्रिक टन डी.ए.पी. खाद की आवश्यकता होती है। 1 जुलाई तक केंद्र द्वारा केवल 40 हजार मीट्रिक टन डी.ए.पी. उपलब्ध कराया गया है, जो 5.1 लाख मीट्रिक टन कम है। सितंबर के दूसरे हिस्से में पहले आलू की बुआई और फिर अक्टूबर में गेहूं की बुआई के लिए डी.ए.पी. (डी-एमोनियम फास्फेट) आवश्यक है।

यदि समय रहते डी.ए.पी. स्टॉक को पूरा नहीं किया गया, तो गेहूं के उत्पादन में भारी कमी आ सकती है, जिससे आर्थिक और सामाजिक नुकसान हो सकता है। वहीं, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस समस्या को लेकर जेपी नड्डा को एक पत्र भी लिखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News