Punjab के इस इलाके में घुसा सांभर, इधर-उधर भागे लोग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 04:13 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों के आने सिलसिला बढ़ता ही जा रही है। ऐसा ही एक मामला टाला से सामने आया है, जहां एक सांभर का बच्चा घुस आया। मिली जानकारी के अनुसार डेरा बाबा नानक के गांव चंदू नंगल में एक घर में अचानक सांभर का बच्चा घुस गया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि, मौके पर गांव वालों ने बड़ी कोशिश के साथ उसे काबू कर लिया। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए गांव चंदू नंगल निवासी वजीर ने बताया कि वह डेरा बाबा नानक में राजगिरी का काम करता है। इसी बीच उसे फोन पर सूचना मिली कि आपके चाचा के घर पर एक सांभर का बच्चा घुस आया है। गांव वालों ने बड़ी मशक्कत के बाद सांभर के बच्चे को कुत्तों से बचाया और उसे एक हवेली में बंद कर दिया। इसके बाद इसकी सूचना वन्य विभाग को दी गई। वहीं संबंधी वन्य जीव विभाग के एक ब्लॉक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सांभर का बच्चा एक घर में घुस आया है और उसे एक हवेली में बंद कर दिया है। इस के बाद विभाग की रेस्क्यू टीम ने गांव वालों की मदद से सांभर के बच्चे को घायल अवस्था में पकड़ लिया और इलाज के बाद उसे कथलौर के जंगलों में छोड़ दिया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News