पंजाब के स्कूलों को जारी हुए नए आदेश, हर रोज छुट्टी के समय...

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 04:01 PM (IST)

लुधियाना (सुरिंदर): शहर के प्रमुख स्कूलों के बाहर छुट्टी के समय लगने वाले ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक और पी.सी.आर. कर्मी अब ड्यूटी देंगे।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस संबंध में ट्रैफिक तथा पी.सी.आर. कर्मियों को ताकीद की गई है। शहर को 8 जोनों में बांटकर इंचार्जों को तैनात किया गया है। उन्हें हिदायत दी गई है कि स्कूलों में छुट्टी के समय वह खुद वहां पहुंचे और सुनिश्चित बनाएं कि जाम की स्थिति न बने।

इसके साथ ही गश्त पर रहने वाले पी.सी.आर. कर्मियों को भी कहा गया है कि वे किसी स्कूल के बाहर ट्रैफिक जाम न लगने दे। इसके अलावा पेरैंट्स को भी अपील की गई है कि वे अपने वाहन कायदे से पार्किंग में ही लगाएं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा बस चालकों को भी कहा गया है कि वह सेफ स्कूल वाहन पालिसी के तहत ही अपने वाहन चलाएं और अपने सारे कागजात पूरे रखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News