PSEB को चाइल्ड राइट कमीशन का आदेश-माप लेकर सिलाई जाए बच्चों की वर्दी

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 08:29 AM (IST)

चंडीगढ़(हांडा): पंजाब के सरकारी स्कूलों में गरीब स्टूडैंट्स को गत वर्ष दी सर्दियों की वर्दी के उलटे-सीधे साइज को लेकर हाईकोर्ट तक पहुंचे मामले के बाद अब पंजाब चाइल्ड राइट प्रोटैक्शन कमीशन ने भी शिकायत पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड को निर्देश जारी किए हैं कि भविष्य में ऐसी चूक न हो। बच्चों के नाप लेकर वर्दी सिलाई जाए।

PunjabKesari

अन्य शिकायत पर कमीशन ने संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश जारी किए कि प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए कमरों का बंदोबस्त किया जाए ताकि बच्चे छत तले बैठकर हर मौसम में शिक्षा ग्रहण कर सकें। एडवोकेट एच.सी. अरोड़ा ने दोनों शिकायतें कमीशन में की थीं और मांग की थी कि वर्दियों के वितरण में हो रही अनियमितताओं को न दोहराया जाए, यह सुनिश्चित किया जाए।

PunjabKesari

कमीशन को सुनवाई के वक्त सरकार के काऊंसिल ने बताया कि शिक्षा सचिव खुद मामले को लेकर गंभीर हैं जिन्होंने एक दिन पहले ही अधिकारियों के साथ बैठक कर उक्त खामियों को एक सप्ताह के भीतर दूर करने को कहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News