पंजाब के इन स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी का ऐलान
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 10:09 AM (IST)

बुढलाडा (बांसल): जिला मजिस्ट्रेट मानसा श्रीमती नवजोत कौर (IAS) ने भारी बरसात के कारण कुछ स्कूलों में एहतियात के तौर पर और विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 9 सितंबर से 11 सितंबर 2025 तक छुट्टी घोषित करने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है, उनमें शामिल हैं –
- सरकारी प्राइमरी स्कूल बुढलाडा गांव (लड़कियां)
- सरकारी प्राइमरी स्कूल बस अड्डा मानसा
- सरकारी प्राइमरी स्कूल गुरु नानक बस्ती मानसा
- सरकारी प्राइमरी स्कूल होडला कलां
- सरकारी प्राइमरी स्कूल हमीरगढ़ ढैपई
- सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल काहनगढ़
- सरकारी प्राइमरी स्कूल मानसा गांव
- सरकारी हाई स्कूल मल सिंह वाला
ये छुट्टियां विद्यार्थियों की सुरक्षा और बरसात के चलते स्कूलों में होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए घोषित की गई हैं।