2-3 October के बाद आ गई Special Holiday, जानें कब

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 03:02 PM (IST)

पंजाब डेस्कः अक्टूबर का महीना शुरू होते ही छुट्टियां शुरू हो गई है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती होने के कारण सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। ऐसे में स्कूल और दफ्तर बंद रहेंगे। 

वहीं पंजाब सरकार ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है।  भगवंत मान सरकार ने मंगलवार को हरियाणा में मतदाता के रूप में पंजीकृत अपने कर्मचारियों के लिए 5 अक्टूबर को छुट्टी का ऐलान किया है।  उक्त फैसला इसलिए लिया है ताकी वे  चुनावों में अपने वोट का इस्तेमाल कर सकें। ऐसे में अगर कोई अधिकारी/कर्मचारी हरियाणा विधानसभा की वोटर लिस्ट में वोटर है और पंजाब राज्य के सरकारी कार्यालयों/बोर्डों/निगमों और सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत है तो वह अपना वोटर आई.डी. कार्ड दिखाकर अथॉरिटी से 5 अक्टूबर को स्पेशल छुट्टी ले सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News