पंजाब में बड़ी वारदात, मामूली विवाद के चलते सिक्योरिटी गार्ड की हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 05:14 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिबः फतेहगढ़ साहिब में बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ में मामूली विवाद के चलते एक सिक्योरिटी गार्ड की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। दरअसल लुधियाना की इमरजेंसी सिक्योरिटी एजेंसी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले गार्ड की कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद साथियों ने ही चाकू गोदकर मार उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान रुपिंदर सिंह (30) निवासी भरथला रंधावा (लुधियाना) के तौर पर हुई है। दरअसल डयूटी को लेकर साथियों ने उक्त गार्ड पर जानलेवा हमला कर दिया, जिस कारण वह काफी जख्मी हो गया तथा लहुलूहान कर दिया गया। जिसके बाद रुपिंदर को पहले मंडी गोबिंदगढ़ के सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया था। वहां हालत नाजुक होने के चलते चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया था। पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान गत रात्रि रुपिंदर की मौत हो गई। वहीं रुपिंदर के पिता की शिकायत पर हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके साथी छत्रपाल, उसके भाई गुरजंट सिंह और राकेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है तथा तीनों की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News