Punjab : एसजीपीसी का YouTube चैनल सस्पेंड, लाइव प्रसारण पर लगी रोक

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 08:39 PM (IST)

पंजाब डैस्क : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के आधिकारिक YouTube चैनल को नीतियों का उल्लंघन करने पर एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उस समय हुई, जब 19 नवंबर की शाम श्री हरिमंदिर साहिब से होने वाले दैनिक गुरबाणी पाठ का सीधा प्रसारण चल रहा था।

जानकारी के अनुसार, YouTube ने एक पुराने वीडियो को अपनी नीति के खिलाफ मानते हुए चैनल पर स्ट्राइक लगाई, जिसके चलते SGPC के चैनल को 7 दिनों तक कंटेंट अपलोड करने या लाइव स्ट्रीमिंग करने से रोक दिया गया है। इसका अर्थ यह है कि अगले एक सप्ताह तक श्री हरिमंदिर साहिब की लाइव गुरबाणी YouTube पर उपलब्ध नहीं रहेगी, जिससे लाखों श्रद्धालुओं को निराशा हुई है।

SGPC ने YouTube द्वारा उठाए गए इस कदम को “अचानक” और “अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण” बताया है। कमेटी का कहना है कि SGPC के माध्यम से दुनियाभर के लोग अपने घरों में बैठकर गुरु के दर्शन और Gurbani का आशीर्वाद प्राप्त करते थे, लेकिन अब यह सेवा बाधित हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News