Punjab : इस थाने का SHO सस्पैंड, जानें क्यों लिया गया Action
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 09:04 PM (IST)
राजपुरा (चावला) : थाना सिटी के एस.एच.ओ. किरपाल सिंह को अपनी सेवाओं से निलंबित कर दिया गया है और लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके स्थान पर थाना सदर के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर गुरसेवक सिंह को थाना सिटी का कार्यभार सौंप दिया गया है।
इस संबंधी यह आशंका व्यक्त की जा रही है है कि बीते कुछ दिन पहले राजपुरा सरहिंद रोड पर एक ढाबे पर हुए गोलीकांड जिसमें ढाबे मालिक का भतीजा पारस घायल हो गया था, के मामले में ढीली कार्रवाई के चलते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

