Punjab : सन्न कर देने वाली घटना: युवक ने प्रेमिका की हत्या कर नहर में फेंका
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 12:33 AM (IST)
बुढलाडा (बांसल) : एक युवक द्वारा अपनी महिला मित्र को छिपाकर रखने के बाद भाखड़ा के पास गला घोंट हत्या कर नहर में फैंक दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
थाना सदर के एस.एच.ओ. कौर सिंह ने बताया कि जून महीने में लीला सिंह ने सूचना दी थी कि उसकी बेटी मोहाली के एक अस्पताल में नौकरी करती है। उसे बलविंदर सिंह पुत्र बलवंत सिंह थाना फतेहगढ़ जिला संगरूर पर संदेह था। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए युवक से पूछताछ की, जिसमें बलविंदर सिंह ने बताया कि उसकी दोस्ती 8–10 वर्षों से काल्पनिक नाम रानी कौर से थी।
वह शादी के लिए दबाव बना रही थी और कह रही थी कि वह अपनी पत्नी या बच्चों को छोड़ दे या मार दे। इसी डर के चलते उसने उसे पटियाला बुलाया और भाखड़ा के नजदीक गांव भीसियाना ले गया। वहां बातचीत के दौरान बहस हो गई, जिसके बाद उसने उसकी चुन्नी से गला घोंट दिया और भाखड़ा की बुर्जी नंबर 276 के पास उसे फैंक दिया।

