“मैं जिंदा हूं”.. सामने आई मशहूर Singer की इस Post से मचा हड़कंप, खूब हो रही वायरल

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 04:03 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाबी गायक हरजीत हरमन ने सोशल मीडिया पर अपनी जिंदा होने की पुष्टि की है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ के चक्कर में सड़क हादसे में मारे गए गायक हरमन सिद्धू की जगह गलती से उनकी मौत की झूठी खबर फैला दी।

 

हरजीत हरमन ने लिखा, “सत श्री अकाल दोस्तों, पिछले दिनों हुए हादसे में हमारे कलाकार भाई हरमन सिद्धू (मानसा) की मौत हो गई। उनकी मौत के नाम पर कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स ने मेरी तस्वीरें लगाकर मेरी मौत की झूठी अफवाह फैला दी। यह बहुत ही शर्मनाक और दुखद है।” उन्होंने आगे कहा कि लोग लाइक्स-व्यूज़ के लिए इस तरह की हरकतें कर दूसरों को गुमराह न करें। “मैं परमात्मा की कृपा और अपने चाहने वालों के प्यार से बिल्कुल ठीक हूं और अपने शोज़ कर रहा हूं।” हरजीत हरमन ने अपनी पोस्ट में हरमन सिद्धू की तस्वीर भी साझा की और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा—“अलविदा भाई।”

गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू की दो दिन पहले हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उनकी कार की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई थी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News