Punjab : बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे स्पीकर संधवा, पीड़ित लोगों से मिलकर कहा...

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 06:03 PM (IST)

गुरदासपुर (हरजिंद्र गोराया, विनोद): पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने आज गुरदासपुर जिले के मकोड़ा पत्तन और जैनपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने जैनपुर गाँव में टूटे धुस्सी बाँध का निरीक्षण किया और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की तथा अधिकारियों से सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के नेता शमशेर सिंह भी मौजूद थे।

स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि पंजाब बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कई लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस आपदा से निपटने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है और हम सब मिलकर इस आपदा से उबरेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर राहत एवं पुनर्वास कार्य जारी रखे हुए है ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों का जीवन पटरी पर लाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार धुस्सी बांध को मजबूत करेगी और बाढ़ से बचाव के अन्य उपाय भी किए जाएँगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरदासपुर और पठानकोट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए, स्पीकर ने कहा कि प्रधानमंत्री को बाढ़ से  झूझ रहे पंजाब को राहत पैकेज अवश्य देना चाहिए। इसके साथ ही, केन्द्र सरकार पंजाब की बकाया 50,000 करोड़ रुपये की राशि भी तुरंत जारी करे ताकि यह राशि राज्य के विकास पर खर्च की जा सके। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पंजाब दौरे के दौरान पंजाबियों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष जसबीर सिंह कठियाली, ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह जीवनचक्क, ब्लॉक अध्यक्ष सोनू पहाड़ीपुर, ब्लॉक अध्यक्ष अनूप ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन सिंह झबकरा, प्रधान संसार सिंह झबकरा, सरपंच सोनू सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News