Punjab के राशन डिपुओं पर पंजाब स्टेट फूड कमीशन की Raid, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 04:38 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) : पंजाब के राशन डिपुओ पर आज रेड की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब स्टेट फूड कमिश्नर के चेयरमैन बाल मुकंद शर्मा द्वारा लुधियाना जिले के विभिन्न राशन डिपुओं पर दबे पांव चेकिंग की गई और इस दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं अंतोदय अन्य योजना (ए.ए.वाई)से जुड़े लाभार्थियों को मिलने वाली फ्री गेहूं संबंधी जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान चेयरमैन शर्मा द्वारा राशन डिपो पर गेहूं का लाभ प्राप्त कर रहे लाभ पात्र परिवारों के साथ विशेष बातचीत  करते हुए परिवारों को होने वाली परेशानियां संबंधी विचार-विमर्श किया गया है। 

इस दौरान शर्मा मुकुंद शर्मा ने बताया कि सरकार जनवरी से मार्च तक 3 महीने की येजना के तहत गेहूं वितरित कर रही है। मिले आंकड़ों के आनुसार जिले में करीब 87 फीसदी गेहूं वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी राशन डिपुओ में बॉयोमेट्रिक मशीन व इलेक्ट्रॉनिक तौलने वाली मशीने लगी है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। इस चेकिंग के दौरान चेयरमैन ने ये भी बताया कि अगर क कल्याणकारी योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो कमिशन उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। 

गौरतलब है कि डिपुओ की चेकिंग से पहले चेयरमैन शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक करके स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मिड-डे मील, बाल विकास योजना, अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), उचित  मूल्क की दुकानों, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इसके अलावा स्वास्थ्य टीमों द्वारा भोजन, पानी के सेंपल लिए गए।

उन्होंने स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड मील की साफ-सफाई और गुणवत्ता पर जोर दिया। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को स्कूलों में भोजन जांच रजिस्टर रखने, भोजन तैयार करते समय साफ-सफाई, स्कूलों में पीने के पानी की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करने के लिए कहा। जिन स्कूलों में यह सुविधा नहीं है, वहां आरओ सिस्टम विकसित किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि छात्रों की स्वास्थ्य जांच तथा स्कूलों में मिड-डे मील कर्मियों की हर 6 माह में मेडिकल जांच की जाए। इस मौके पर अध्यक्ष बाल मुकुंद शर्मा के साथ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग वेस्ट सर्कल के कंट्रोलर सरताज सिंह चीमा एवं अन्य कर्मचारियों भी मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News