Punjab: पुलिस नाके पर अचानक मचा हड़कंप! कार में सवार होकर आए युवक ने...
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 12:00 PM (IST)
लुधियाना (सुरिंदर सन्नी): शहर में पुलिस नाके पर उस समय हड़कंप मच गया जब पीसीआर कर्मी पर कार चढ़ा दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, शहर में ड्रंकन ड्राइविंग के नाके पर एक चालक को रोका तो उसने हड़बड़ाहट में गाड़ी पुलिस कर्मियों के ऊपर चढ़ा दी, जिसमें एक पीसीआर कर्मी घायल हो गया।
कर्मी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। थाना पीएयू की पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस के जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर धर्मपाल द्वारा शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए फिरोजपुर रोड पर नाकाबंदी की थी, जिसमें इनकी सहायता पीसीआर कर्मी भी कर रहे थे।
पुलिस कर्मियों ने नाके पर एक गाड़ी को रोक कर उसकी जांच करनी चाही तो चालक ने एकदम से गाड़ी भगा ली। जिससे पीसीआर कर्मी अजैब सिंह पहले गाड़ी के बोनट पर गिरे और फिर नीचे गिर गए। इसके बाद चालक उनकी टांग के ऊपर से गाड़ी चढ़ा दी और गाड़ी सहित फरार हो गया। हादसे में अजैब सिंह की टांग को नुकसान पहुंचा है। साथी पुलिस कर्मियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल दाखिल करवा कर इलाज शुरू करवाया तथा तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। थाना पीएयू की पुलिस द्वारा नंबर के आधार पर चालक को गाड़ी सहित काबू कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

