Punjab : दो पुलिस अधिकारियों के सस्पैंशन आर्डर रद्द, हाल ही में किया गया था निलंबित
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 06:08 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब सरकार की तरफ से दो पुलिस अधिकारियों के सस्पैंशन आर्डर रद्द कर दिए है। बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट विभाग में घोटाले के चलते एस.एस.पी. हरप्रीत सिंह मंडेर व एस.ए.एस. नगर में फ्लाइंग स्कवायड के ए.आई.जी. स्वर्णदीप सिंह को सस्पैंड करने के आदेश पंजाब सरकार ने खारिज कर दिए हैं। पंजाब सरकार ने एक पत्र जारी कर दोनों के सस्पैंशन आर्डर रद्द कर दिए हैं तथा दोनों अधिकारियों को अपनी-अपनी डयूटी ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं। अब दोनों अधिकारियों को फिर से उन्हीं पदों पर तैनात कर दिया गया है, जहां से उन्हें निलंबित किया गया था। वहीं खबर यह भी है कि पूर्व विजिलेंस चीफ IPS ऑफिसर SPS परमार का सस्पेंशन मंज़ूर कर लिया गया है।
जिक्रयोग्य है कि ट्रांसपोर्ट विभाग में घोटाले में तीन अधिकारियों को पंजाब सरकार ने सस्पैंड कर दिया था, जिनमें विजीलैंस चीफ सुरिंद्रपाल सिंह परमार, हरप्रीत मंडेर और स्वर्णदीप सिंह के नाम शामिल थे। अब हरप्रीत मंडेर व स्वर्णदीप सिंह को फिर से बहाल कर दिया गया है तथा उन्हें फिर से उन्हीं पदों पर तैनात कर दिया गया है।