पंजाब में वाहनों को लेकर सख्त एक्शन, पाबंदी के बावजूद... ताबड़तोड़ हो रही कार्रवाई
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 04:58 PM (IST)
बठिंडा (परमिंद्र) : जिला ट्रैफिक पुलिस की ओर से जुगाड़ू (मॉडीफाइड) वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत तिपहिया मोटरसाइकिल रेहड़ियों के अलावा मॉडीफाइड जीपों व अन्य वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। यही नहीं साइलैंसरों को मॉडीफाई करवाकर सड़कों पर पटाखे बजाने वाले बुलेट मोटरसाइकिलों को भी पुलिस ने पकड़ा व उनके चालान किए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 3 मोटरसाइकिलों के मॉडीफाइड साइलैंसर उतरवाकर साइलैंसरों को नष्ट करवाया गया व साथ ही ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के चलते उनके चालान किए गए।

हाजीरनत चौक के नजदीक लगाए गए इस नाके के दौरान कई मोटरसाइकिल रेहड़ियों के भी चालान किए गए। अधिकारियों ने बताया कि मॉडीफाइड वाहनों को लेकर माननीय हाईकोर्ट के सख्त आदेश हैं व पुलिस प्रशासन अदालत के आदेशों का पालन करवा रही है। पुलिस टीम की अगुवाई कर रहे डी.एस.पी. ट्रैफिक मनजीत सिंह ने बताया कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी मॉडीफाइड वाहन सड़क पर चलने नहीं दिया जाएगा क्योंकि ये वाहन सड़क पर चलने के मापदंडों को पूरा नहीं करते व इनके कारण आम लोगों को खतरा बना रहता है।

अधिकांश छोटे वाहन ओवरलोड करके सड़कों पर उतारे जाते हैं जिससे हर वक्त हादसा होने का डर रहता है। साथ ही उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वह मोटरसाइकिलों विशेषकर बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलैंसर बदलवाकर सड़कों पर पटाखे बजाने से बाज आएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई भी मोटरसाइकिल सवार ऐसा करता दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ट्रैफिक इंचार्ज मेजर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस आगे भी इस मुहिम को जारी रखेगी व नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

