पंजाब टैक्सेशन विभाग की कार्रवाई, करोड़ों का सोना व हीरे के गहने किए जब्त

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 12:13 PM (IST)

पटियाला/सनौर : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आदर्श चुनाव जाब्ता लागू होने के बाद, पंजाब टैक्सेशन विभाग ने सड़कों निरीक्षण में की वृद्धि के मद्देनजर एक निजी वाहन में से टैक्स चोरी करके ले जाए जा रहे करीब 5 करोड़ रुपए के सोने तथा हीरों के गहने जब्त किए हैं। विभाग के अतिरिक्त कमिश्नर जीवन जोत कौर ने खुलासा किया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (टैक्सेशन), पंजाब विकास प्रताप सिंह और कर कमिश्नर, पंजाब वरुण रूजम के दिशा निर्देशों के अनुसार, आगामी लोक सभा चुनाव, 2024 दौरान सख्त सड़की जांच के द्वारा टैक्स चोरी का पता लगाने की मुहिम आरंभ की गई है। उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव जाब्ता लगने से तुरंत बाद शुरू हुई इस पहलकदमी दौरान, एस.टी.ओ. हुकम चंद बांसल के नेतृत्व में एक टीम, जोकि ए.सी.एस.टी. प्रदीप कौर ढिल्लों, एस.आई.पी.यू. पटियाला की निगरानी में तैनात थी, द्वारा भरोसेयोग्य जानकारी के आधार पर लगभग 5 करोड़ रुपए की कीमत वाले सोने व हीरों के साथ जड़े गहनों को जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: Punjab: Drone के जरिए फिर भारत पहुंची 15 करोड़ की हैरोइन, सर्च अभियान जारी

कर विभाग के अतिरिक्त कमिश्नर जीवन जोत कोर ने आगे बताया कि स्टेट टैक्स अफसर को बठिंडा से चंडीगढ़ जाने के लिए एक इनोवा कार में बड़ी मात्रा में कीमती धातू की लोडिंग अनलोडिंग बारे भरोसेयोग खुफिया जानकारी प्राप्त हुई थी, इस गाड़ी का व्यापक पीछा करने के बाद, वाहन को 16 मार्च की गत रात्रि 10:51 बजे टोल प्लाजा कालाझाड़ भवानीगढ़ पटियाला रोड़ नजदीक काबू किया गया। उन्होंने आगे बताया कि वस्तुओं का मालिक जीएसटी एक्ट, 2017 के उलबंधों के द्वारा लाजमी तौर पर जरूरी दस्तावेज पेश करने में असफल रहा। इस दौरान शुरूआती भौतिक तस्दीक ने पुष्टि की कि सोने व हीरों के साथ जेड़े गहनों के रूप में अंगूठी, चूड़ियां, चोकर सैट व हार आदि शामिल थे, को सही तथा प्रमाणिक दस्तावेजों की अनहोंद में, मौके पर ही जब्त कर लिया गया। हालांकि माल की असली कीमत का पता लगाने के साथ दस्तावेजों को प्रमाणित करने के लिए अन्य जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News