पंजाब के Teachers को झटका! सख्त हुआ शिक्षा विभाग, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 01:44 PM (IST)

मोहाली (रणबीर) : शिक्षा विभाग हर साल शिक्षकों और नॉन-टीचिंग स्टाफ की ट्रांसफर करता है। इसी प्रक्रिया के तहत कुछ दिन पहले पंजाब के स्कूलों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के तबादले किए गए हैं। विभाग ने आदेश जारी कर डिप्यूटेशन (अस्थायी व्यवस्था) पर चल रहे शिक्षकों को अपने मूल स्कूलों में वापस जाने के निर्देश दिए हैं, जिससे सैकड़ों डिप्यूटेशन पर चल रहे शिक्षक निराश हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, बॉर्डर इलाकों में तैनात कुछ शिक्षकों ने राजनीतिक पहुंच के जरिए कुछ महीने पहले डिप्यूटेशन करवाया था। ऐसे शिक्षक अपनी सैलरी तो बॉर्डर एरिया के मूल स्कूल से ही लेते थे लेकिन ड्यूटी डिप्यूटेशन वाले स्कूल में करते थे। अब विभाग के नए आदेश के अनुसार, अगर किसी स्कूल में किसी विषय का नया शिक्षक तबादला होकर आता है तो उस स्कूल में डिप्यूटेशन पर काम कर रहे शिक्षक को तुरंत अपने मूल स्कूल में हाजिर होना पड़ेगा और उसका डिप्यूटेशन रद्द माना जाएगा। इसके अलावा, जो शिक्षक पहले से डिप्यूटेशन पर हैं और उनका तबादला किसी अन्य स्कूल में हो गया है, उनका भी डिप्यूटेशन रद्द माना जाएगा। विभाग ने संबंधित डी.डी.ओ को आदेश दिया है कि वे डिप्यूटेशन पर गए शिक्षकों को तुरंत मुक्त करें।
डी.डी.ओ के खिलाफ होगी कार्रवाई?
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि आदेशों का पालन न करने वाले डी.डी.ओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि शिक्षा सचिव इस मामले में काफी सख्त रुख अपनाए हुए हैं। कई डी.डी.ओ और प्रिंसिपल अपने पसंदीदा शिक्षकों को मुक्त करने में टालमटोल कर रहे हैं। दूसरी ओर, बॉर्डर क्षेत्र के स्कूल पहले से ही शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे हैं और अब तबादलों के बाद वहां से कई शिक्षक नॉन-बॉर्डर इलाकों में ड्यूटी ज्वाइन कर चुके हैं।