Punjab : शुगर मिल में लगी भयानक आग, मौके पर मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 08:57 PM (IST)

दीनानगर : विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन पड़ते गांव पनियार में स्थित सरकारी शुगर मिल की नई बिल्डिंग में अचानक आग लगने की खबर मिली है। दरअसल मिल के विस्तार के लिए एक नया प्रोजेक्ट बनाया गया था, जिसमें बताया जा रहा है कि अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। वहीं घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई और फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी हैं।

वहीं पुलिस प्रमुख हरप्रीत सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना का जायजा लिया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खबर लिखे जाने तक भारी मात्रा में नुकसान होने का अनुमान है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News