Punjab : अपने जवान बेटे का इंतजार कर रहे थे माता-पिता, इस हालत में मिलने पर मचा कोहराम

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 11:45 PM (IST)

गोराया (मुनीश) : मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 21 घंटे के करीब एक युवक का शव हाइवे पर पड़ा रहा, लेकिन किसी ने भी इसकी सूचना प्रशासन को देना उचित नहीं समझा। दरअसल, बटाला निवासी 26 वर्षीय संचित गुरुवार दोपहर करीब 2.30 बजे अपनी पल्सर मोटरसाइकिल पर हरियाणा के यमुना नगर से बटाला पंजाब अपने घर के लिए लौट रहा था। जिसकी शाम 6 बजे अपनी मां से बात हुई कि वह लुधियाना पहुंच गया है, जिसके बाद परिवार ने करीब 8 बजे संचित को फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। 9.15 बजे उसका फोन बंद आने लगा। 

इसके बाद परिवार ने बटाला पुलिस की मदद से संचित के फोन की लोकेशन पता की तो वह गोराया के कृष्णा नगर की दिखा रहा था, जिसके बाद शुक्रवार सुबह बटाला से संचित के पिता और परिवार के अन्य सदस्य गोराया  पहुंचे और उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। वह लाडोवाल टोल प्लाजा व फिल्लौर के हाईटेक नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखने पहुंचे, जहां से संचित गुरुवार शाम करीब छह बजे निकला था, जिसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे लिफाफे उठाने वाले ने गोराया की कृष्णा कॉलोनी के सामने हाईवे पर घास में एक युवक को पड़ा देखा। जिसकी मोटरसाइकिल भी वहीं खड़ी है, जिसने शोर डाला व आसपास की फैक्ट्री वालों को सूचना दी और मीडिया भी मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी जहां उन्होंने देखा कि  शव संचित का था। जिनके बाद उसके परिजन भी मौके पर आ गए और उसकी पहचान की। लेकिन हैरानी की बात यह सामने आई है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की पेट्रोलिंग टीम या रोड सेफ्टी फोर्स की पेट्रोलिंग टीम कहां थी, उन्हें संचित यां हाइवे पर खड़े उसके मोटसाइकिल को क्यों नहीं देखा।  सूचना देने के बाद गोराया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर भेज दिया और जांच शुरू कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News