Punjab : शख्स ने पहले बनाई Video, और फिर उठाया यह दिल दहला देने वाला कदम
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 10:11 PM (IST)
खन्ना : पुलिस जिला खन्ना के ढिलवां इलाके में एक व्यक्ति ने खुदकुशी से पहले एक वीडियो बनाकर 6 लोगों के नाम उजागर किए जिनकी वजह से वह खुदकुशी कर गया। वीडियो के साथ ही उसने जहर निगल लिया और फिर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शम्मी पत्नी बुग्गा राम निवासी ढिलवां की शिकायत पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में मेवा राम, जसवीर सिंह ढोली, जीत राम, जोरा राम निवासी बाजीगर बस्ती ढिलवां, लाखा राम निवासी हाईवे रोड बाजीगर डेरा ललौड़ी कलां तथा सतविंदर सिंह हैप्पी निवासी कलालमाजरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत केस दर्ज किया है।
शिकायतकर्त्ता के अनुसार 14 दिसंबर 2024 को शाम करीब 4 बजे उसके पति बुग्गा राम ने कथित आरोपियों से तंग आकर जहरीली दवा निगल ली। उसके पति ने एक वीडियो भी बनाई जिसमें अपनी खुदकुशी के लिए उक्त लोगों को जिम्मेदार ठहराया। उसके पति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे आई.ओ. ए.एस.आई. हरजिंदर सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश की जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया।