Punjab : 13 साल की बच्ची की सांप के डसने से मौत, मोहल्ले में पसरा मातम

punjabkesari.in Saturday, Jun 28, 2025 - 11:58 PM (IST)

खन्ना  : खन्ना शहर के गुरु तेग बहादुर नगर में शनिवार तड़के एक बेहद दर्दनाक हादसे में 13 साल की बच्ची की सांप के डसने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बच्ची अपने माता-पिता के साथ घर में ज़मीन पर बिछे बिस्तर पर सो रही थी। इस घटना से पूरे मोहल्ले में शोक और भय का माहौल है।

परिजनों के अनुसार, रात को सब कुछ सामान्य था। लेकिन सुबह करीब 4 बजे बच्ची की हालत अचानक बिगड़ने लगी। वह कांपने लगी, उल्टियां करने लगी और होश खोने लगी। पहले तो घरवालों को लगा कि उसे कोई आम वायरल बुखार या पेट की परेशानी है। उन्होंने घरेलू नुस्खे अपनाए और खुद से ही उसे ठीक करने की कोशिश की।

हालत बिगड़ती देख परिजन उसे आनन-फानन में खन्ना सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिविल अस्पताल की डॉक्टर अमरदीप कौर ने बताया कि जब बच्ची को अस्पताल लाया गया, तब उसकी नब्ज नहीं चल रही थी और वह पहले ही दम तोड़ चुकी थी जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि बच्ची को किसी ज़हरीले सांप ने डंसा था। विष शरीर में पूरी तरह फैल चुका था और समय पर इलाज न मिलने की वजह से उसकी मौत हो गई। डॉक्टर के अनुसार, यदि बच्ची को शुरूआती लक्षणों के बाद तुरंत अस्पताल लाया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।

परिजनों ने बताया कि उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि बच्ची को कोई जहरीला जीव काट चुका है। उन्हें लगा कि यह सामान्य बीमारी है। बच्ची की मां और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है और लोग इस घटना से काफी दुखी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News