Punjab : दर्दनाक हादसे में दो बहनों के इकलौते भाई की मौत, परिवार का हाल बेहाल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 07:18 PM (IST)
शाहकोट : शाहकोट से बेहद दुखद खबर सामने आई है। मंगलवार शाम घर में नहाते समय अचानक गीजर से गैस चढ़ने के कारण एक नौजवान की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान जतिन कुमार चोपड़ा (24), पुत्र निर्दोष कुमार चोपड़ा, निवासी पब्लिक स्कूल शाहकोट के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, नौजवान मंगलवार शाम करीब 4 बजे घर में अकेला था। उसने पड़ोस में रहने वाली अपनी चाची को चाय बनाने के लिए कहा और खुद नहाने चला गया। जब जतिन काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं आया तो उसकी चाची उसे चाय पीने के लिए बुलाने गई, लेकिन कई बार फोन करने के बावजूद उसने बाथरूम के अंदर से कोई जवाब नहीं दिया।
इस दौरान उसकी चाची ने आसपास के लोगों को बुलाया और बाथरूम का दरवाजा तोड़कर देखा। अंदर जतिन चोपड़ा बाथरूम की फर्श पर बेहोश पड़ा था। परिवार के लोग उसे शाहकोट और नकोदर स्थित अस्पतालों में ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पारिवारिक सदस्यों के अनुसार, उसकी मौत गीजर से गैस चढ़ने के कारण हुई है। युवक की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि उक्त युवक दो बहनों का इकलौता भाई था और उसकी बहनें विदेश में रहती हैं। उक्त युवक का अंतिम संस्कार कल किया जाएगा।