Punjab : इन इलाकों की बिजली रहेगी गुल, 10 से दोपहर 3 बजे तक Powercut
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 10:50 PM (IST)
सैला खुर्द (अरोड़ा): पंजाब के होशियारपुर के अधीन आते इलाका सैला खुर्द में बिजली कट लगने की सूचना है। असिस्टैंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सब-डिविजन सैला खुर्द की तरफ से जारी प्रैस नोट के अनुसार 26 नवम्बर को 66 के.वी. सब-स्टेशन सैला खुर्द और 66 केे.वी. सब-स्टेशन जेजों दोआबा में जरूरी रिपेयर के कारण, इनसे चलने वाले 11 के.वी. फीडर के तहत आने वाले सभी गांवों, घरों, दुकानों और खेती की बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी।

