Punjab : कल की छुट्टी को लेकर स्कूलों को क्या हैं निर्देश, जानें
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 09:50 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): सरकारी गजेटेड छुटी घोषित होने के बावजूद भी मंगलवार को स्कूल खोलने की उम्मीद लगाए बैठे कई स्कूल संचालकों की उम्मीदों पर उस समय पानी फिर गया, जब डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर ने आज देर शाम सरकार द्वारा जारी गजेटेड छुट्टियों की लिस्ट फिर से पोस्ट कर सभी स्कूलों को मंगलवार को अपने संस्थान बंद रखने के आदेश जारी कर दिए। दरअसल पंजाब सरकार ने 8 अप्रैल को श्री गुरु नाभा दास जी महाराज के जन्मदिन पर गजेटेड छुटी घोषित की हुई है जिसकी बकायदा लिस्ट भी स्कूलों को पहले भेजी जा चुकी है लेकिन जिले के प्रमुख स्कूलों ने उक्त लिस्ट को दरकिनार कर मंगलवार को स्कूल खोलने की तैयारी कर रखी थी। लेकिन किसी पेरेंट ने प्रशासन को उक्त बारे सूचित किया कि कई स्कूल मंगलवार को भी अपने विद्यार्थियों और अध्यापकों को पहले की तरह ही बुला रहे हैं।
इस बात की सूचना मिलते ही डीईओ ने आला अधिकारियों के निर्देशों को अमल में लाते हुए सभी स्कूल प्रिंसिपलों के व्हाट्सएप ग्रुप में मंगलवार को अपने स्कूलों में छुट्टी रखने के आदेश जारी कर दिए। भले ही ज्यादातर स्कूल प्रिंसिपल डीईओ के देर शाम आए उक्त आदेशों से सहमत तो नहीं दिखे लेकिन उन्होंने किसी सरकारी कारवाई के बचने के लिए अपने स्कूल में छुटी करने की सूचना पेरेंट्स को रात को भेजी।
डीईओ डिम्पल मदान ने बताया कि गैजेटेड छुट्टी के आदेशों को मानना हर स्कूल के लिए लाज़िमी है इसलिए इस मामले में कोई लापहरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीईओ ने कहा कि उन्होंने ब्लॉक नोडल अधिकारियों को भी मंगलवार को अलर्ट पर रहने को कहा है ताकि अगर कहीं से कोई शिकायत आई तो स्कूल की चेकिंग के लिए टीम को भेजा जा सके। डीईओ ने कहा कि अगर किसी स्कूल में छुटी के आदेश को न माना तो उसके खिलाफ नियमों मुताबिक एक्शन लिया जाएगा।